गिरिडीह में अवैध कोयला कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 20 टन कोयला और पांच बाइक जब्त
				
गिरिडीह। अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। रविवार की अहले सुबह एसडीएम के नेतृत्व में सीसीएल के कबरीबाद माइंस के समीप छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने तस्करी के लिए जमा करीब 20 टन कोयला और पांच बाइक जब्त की।
छापेमारी अभियान में सदर एसडीपीओ, दंडाधिकारी, सीसीएल के महाप्रबंधक, परियोजना पदाधिकारी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।


अभियान के दौरान मौके पर मौजूद तस्कर प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि कई दिनों से इलाके में कोयला चोरी और तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद यह संयुक्त कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने साफ कहा है कि जिले में अवैध कोयला कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
अहले सुबह की इस छापेमारी से कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अब किसी भी हाल में अवैध कारोबार बख्शा नहीं जाएगा।

						