Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में अवैध कारोबार से जुड़े माफियाओं का मनोबल ऊंचा

तिसरी सीओ के वाहन में बालू माफिया ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे सीओ

123

गिरिडीह। इन दिनों गिरिडीह अवैध कार्य से जुड़े माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है। बुधवार को तिसरी सीओ अखिलेश प्रसाद पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में वे बाल बाल बच गए, लेकिन बालू लोड ट्रेक्टर चालक सीओ के सरकारी वाहन को टक्कर मारकर भागने में सफल रहा। इस दौरान थोड़ी दूर में चालक बालू लोड ट्रैक्टर को स्टार्ट छोड़कर भाग गया था। जिसके कारण बालू लोड ट्रैक्टर पलटी मार दिया, लेकिन कुछ देर बाद बालू माफिया के कुछ लोग पहुंचे और ट्रेक्टर का इंजन लेकर फ़रार हो गए। इस घटना क्रम में तिसरी पुलिस ने एक मजदूर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

इधर सीओ अखिलेश प्रसाद ने बताया कि इलाके में बालू माफियाओ का एक बड़ा सिंडिकेट सक्रिय है। कहा कि वो तिसरी पंचायत भवन जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें बालू लोड ट्रैक्टर के जाने कि सूचना मिली। जिसके बाद वे ट्रैक्टर को पकड़ने पहुंचे, लेकिन इसी बीच बालू माफिया ने उनके वाहन में टक्कर मारते हुए भाग निकले। जिसमें वे बाल बाल बच गए।

Comments are closed.