गिरिडीह पुलिस ने सीएससी सेंटर में हुए डकैती कांड का किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार
अपराधियों द्वारा रेकी कर डकैती की घटना को दिया गया था अंजाम


गिरिडीह। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चिताखारो में बीते 8 अक्टूबर की रात सीएससी सेंटर हुए डकैती कांड का गिरिडीह पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अपराधी की तलाश जारी है। डकैती मामले में बिरनी थाना (भरकट्टा ओपी) कांड संख्या 277/25, दिनांक 09.10.2025, धारा 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया धनंजय राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और टीम द्वारा लगातार छापामारी और संदिग्धों से पूछताछ की गई। इसी क्रम में 16 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय थाना पुलिस की सहायता से ग्राम डहुआटांड़ में छापेमारी की गई। इस दौरान दो अपराधी पकड़े गए, जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के फुलची निवासी 19 वर्षीय कारू कुमार वर्मा और गांडेय थाना क्षेत्र के डहुआटांड निवासी 22 वर्षीय रितेश यादव के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।


शुक्रवार को गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अपराधियों के साथ मोहित मंडल (नवादा, थाना ताराटांड) और छोटू मंडल (बेहरवाटांड, थाना भरकट्टा ओपी) भी इस घटना में शामिल थे। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि घटना से एक दिन पहले 7 अक्टूबर को तीन लोग अपाची मोटरसाइकिल से चिताखारो पहुंचे थे और सीएससी सेंटर की रेकी की थी। उन्हें सूचना थी कि संचालक के पास लगभग 10 लाख रुपये नकद हैं। इसके बाद 8 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे छह अपराधी दो मोटरसाइकिलों से पहुंचे और पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसे। पिस्टल का भय दिखाते हुए उन्होंने घर से लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, दो कैमरे, नगद राशि और आभूषण लूट लिए और फरार हो गए।
पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया धनंजय राय के नेतृत्व में बनी छापेमारी टीम में सरिया थाना के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, भरक्ट्टा ओपी जितेंद्र सिंह, जोधन महतो (तकनीकी शाखा, गिरिडीह) सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे।
