गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता, फर्जी गैस कनेक्शन लिंक से ठगी करने वाला साइबर गिरोह गिरफ्तार

गिरिडीह।गिरिडीह जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी गैस कनेक्शन लिंक भेजकर लोगों से ठगी करने वाले साइबर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है।पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के आसपास कुछ साइबर अपराधी गैस कनेक्शन बंद होने का डर दिखाकर लोगों को फर्जी लिंक भेज रहे हैं और उनसे ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी रमेश्वर भगत के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आनंद कुमार मंडल उर्फ अजी राज एवं दीपक कुमार मंडल के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे Maharashtra Natural Gas Limited (MNGL) के नाम से फर्जी लिंक भेजकर लोगों से साइबर ठगी करते थे। वहीं तीसरा आरोपी प्रिंस कुमार मंडल मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
इस मामले में साइबर थाना गिरिडीह में कांड संख्या 42/2025, दिनांक 26 दिसंबर 2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 03 मोबाइल फोन, 03 सिम कार्ड एवं 02 मोटरसाइकिल बरामद की है।


पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज से सतर्क रहें और ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें।
