Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई—फर्जी RTO ऐप से ठगी करने वाले साइबर गैंग के पाँच सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

0 78

गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई कि पटना से महंगी खरीदारी कर लौट रहे साइबर अपराधी स्कॉर्पियो से गिरिडीह-गांडेय रोड होते हुए जामताड़ा जा रहे हैं। सूचना मिलते ही डीएसपी साइबर क्राइम आबिद खॉ के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम बनाई गई और टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को रोककर पाँचों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय मंडल, अर्जुन मंडल, आदित्य राज उर्फ ओम शंकर कुमार, गजेन्द्र कुमार और रवी कुमार के रूप में हुई है, जबकि फरार आरोपी का नाम निरमल मंडल रकसकुट्टो गांडेय गिरिडीह बताया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे व्हाट्सऐप पर फर्जी ‘RTO Challan.apk’ और ‘RTO E Challan.apk’ भेजकर लोगों के मोबाइल से डेटा चुराते थे और खुद को बैंक अधिकारी बताकर KYC अपडेट के नाम पर ठगी करते थे। ठगी के पैसों से वे महंगे मोबाइल और गहने खरीदते थे। छापामारी के दौरान पुलिस ने दस मोबाइल जिनमें पाँच आईफोन शामिल हैं, चौदह सिम कार्ड और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है। इस पूरे अभियान में साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह और सशस्त्र बल की टीम शामिल थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.