गिरिडीह पुलिस की एक नई पहल: लोगों को मिले उनके चोरी व गुम हुए मोबाइल
एसपी डॉ विमल कुमार को लोगों ने कहा धन्यवाद

गिरिडीह। आपका मोबाइल आपके पास योजना के तहत गिरिडीह पुलिस ने चोरी और गुम हुए मोबाइल को आज उनके यूजर को वापस किए गए। यू कहा जाये कि शुक्रवार का दिन चोरी और गुम हुए मोबाइल यूजर के लिए ख़ास रहा। गिरिडीह पुलिस ने एक नई पहल करते हुए न्यू पुलिस लाइन में जिले के 313 यूजर को उनके एंड्राइड और स्मार्ट मोबाइल वापस किए। इस दौरान जिले भर से यूजर अपने-अपने मोबाइल लेने पहुंचे हुए थे। इस दौरान मोबाइल लेने के बाद लोगों ने पूरे उत्साह के साथ एसपी डॉक्टर विमल कुमार को धन्यवाद भी कहा।



मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि आज के दौर में मोबाइल कि भूमिका बेहद ख़ास हो गई है। ऐसे में मोबाइल कि चोरी होना या, गुम होना यूजर के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। कहा कि गिरिडीह पुलिस लगातार इस प्रयास में है कि जिनके मोबाइल चोरी या गुम हुए है उसे तलाश कर वापस किया जाए।

मौके पर डीएसपी नीरज सिंह, कोसर अली, एसडीपीओ जितवाहन, सुमित प्रसाद, धनजय राम, इंस्पेक्टर मंटू कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

