Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह पहुंचे आसनसोल मंडल के डीआरएम, रेलवे स्टेशन में किया आरपीएफ के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

स्टेशन परिसर का लिया जायजा, यात्रियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

48

गिरिडीह। आसनसोल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह शनिवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) आउट पोस्ट गिरिडीह के नवनिर्मित भवन का विधिवत् फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर का औचक निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यात्रियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

मौके पर डीआरएम श्री सिंह ने कहा कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर रेलवे प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कहा कि महेशमुंडा स्टेशन के विकास को लेकर भी योजनाबद्ध तरीके से काम जारी है। आने वाले समय में यात्रियों को सुविधाओं की ओर अधिक उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

मौके पर ऑपरेटिंग मैनेजर राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर जाकिर हुसैन, शिवसेन्दु सेन घोष, सहित आसनसोल मंडल के कई अधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.