Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह पहुंचे आईजी सुनील भास्कर, पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, जमुआ की घटना पर जताई नाराजगी, फरार मुख्य आरोपियों को जल्द दबोचने का दिए निर्देश

0 5

गिरिडीह। पुलिस महानिरिक्षक (आईजी) सुनील भास्कर मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे और न्यू समाहणालय के एसपी कार्यालय में अधिकारियो के साथ बैठक की। बैठक में एसपी डॉक्टर विमल कुमार, एएसपी सुरजीत कुमार समेत कई अधिकारी शामिल हुए। बैठक से पूर्व गिरिडीह पहुंचने पर पुलिस जवानों के द्वारा आईजी सुनील भास्कर को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया ।

करीब दो घंटे चले बैठक के दौरान आईजी ने जमुआ में हुए गोलीकांड मामले मुख्य आरोपियों के नहीं पकड़े जाने पर नाराजगी जाहिर की। बैठक के बाद आईजी सुनील भास्कर ने जमुआ के कारोडीह में जमीन में अवैध कब्जे को लेकर जमीन माफियाओ द्वारा किए गए हवाई फायरिंग और बम ब्लास्ट की घटना को गंभीर बताते हुए अधिकारियों को जल्द घटना के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। साथ ही गिरफ्तार नहीं होने पर उन्हें फरार घोषित करते हुए जमीन माफिया सन्नी रैन, विशाल मंडल और राजा खोरा के यहां कुर्की जब्ती करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान आईजी ने सभी पर्व त्योहारों को शांति से सम्पन्न कराने के लिए गिरिडीह पुलिस की पीठ भी थपथपया। वही साइबर अपराध को लेकर आईजी ने कहा कि साइबर अपराध को लेकर गिरिडीह पुलिस का कार्य तारीफ के लायक है। पुलिस की सक्रियता से अपराधी तेजी के साथ दबोचे जा रहे है।

sawad sansar

बैठक के दौरान आईजी ने गिरिडीह पुलिस को जेल से निकलने वाले अपराधियों पर नजर रखने और उनके सम्पति पर नजर रखने की बात कहीं। ताकि अपराधी दुबारा भटके नही। बैठक में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, सुमित प्रसाद, धनंजय राम, राजेंद्र प्रसाद, डीएसपी नीरज सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.