Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह-पचंबा मुख्य मार्ग में आंधी के दौरान आम के पेड़ की डाली गिरने से हुआ हादसा

सड़क किनारे सब्जी बेच रही एक महिला की मौत, तीन घायल

211

गिरिडीह। गिरिडीह-पचम्बा मुख्य मार्ग स्थित राजदूत शोरूम के पास बुधवार की शाम तेज हवा के साथ शुरू हुई मुसलाधार बारिश के बीच एक आम के पेड़ की डाली गिरने से सड़क किनारे सब्जी बेच रही तीन महिलाएं सहित एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें चंदनडीह की रहने वाली 50 वर्षीय सोमरी देवी की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 4 बजे के बाद इलाके में तेज बारिश और आंधी शुरू हुई। इसी दौरान राजदूत शोरूम के पास स्थित एक बड़े आम के पेड़ की भारी डाली अचानक टूटकर नीचे गिर गई, जिससे वहां मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने 50 वर्षीय सोमरी देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

 

Comments are closed.