गिरिडीह कॉलेज के पास चला अतिक्रमण हटाओं अभियान, दुकानदारों के लाख मिन्नत के बाद भी चला बुलडोजर
दुकानों पर बुलडोजर चलाए जाने से दुकानदारों में आक्रोश


गिरिडीह। गिरिडीह-देवघर रोड स्थित गिरिडीह कॉलेज के समीप शनिवार को अतिक्रमण हटाआं अभियान चलाया गया। सड़क के दोनों ओर बसे फुटपाथ दुकानदारों और झोपड़ीनुमा होटलों पर बुलडोजर चलाया गया। हालांकि इस दौरान दुकानदारों के द्वारा स्वयं दुकान हटा लेने के लिए काफी मिन्नते की गई, लेकिन अभियान में शामिल अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और बुलडोजर के माध्यम से सभी दुकानों का नष्ट कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण हटाने को लेकर यह कार्यवाही बेंगाबाद की पूर्व अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी के नेतृत्व में की गई। साथ ही अभियान एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।

अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा की गई उक्त कार्रवाई का स्थानीय दुकानदारों ने जोरदार विरोध किया और आक्रोश में आकर सड़क जाम कर दिया। हालांकि स्थिति को देखते हुए पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और भीड़ को नियंत्रित कर लिया। फिलहाल प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है और दुकानदारों में आक्रोश भी है।

Comments are closed.