Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह के नये जिला शिक्षा पदाधिकारी पहुंचे सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय

जेपीएससी परीक्षा के केंद्राधीक्षकों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0 1,105

गिरिडीह। गिरिडीह के नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने शुक्रवार को सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे। जहां स्कूल के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा के साथ पपिया सरकार, अख्तर अंसारी, इंद्रदेव साव, राकेश कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के सभागार में रविवार को झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर केंद्राधीक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई।

sawad sansar

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा दिए गए सभी अनुदेशक को शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया। ताकि परीक्षा शांति और कदाचार मुक्त संपन्न की जा सके। उन्होंने केंद्र अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के पूर्व के सभी निर्देशों को, परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली तमाम सावधानियां और परीक्षा समाप्त होने के पश्चात की तैयारियों को सभी प्रपत्रों सहित ओएमआर शीट्स के साथ नियमानुकूल सील करते हुए स्टेटिक मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वॉड के निर्देश पर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.