गिरिडीह के कुलखी गांव में प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत, पेड़ से लटके मिले शव
लंबे समय से था प्रेम संबंध, सामाजिक बंधनों और पारिवारिक दबाव के कारण दोनों का मिलन नहीं हो सका संभव


गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत हरलाडीह ओपी क्षेत्र के कुडको पंचायत स्थित कुलखी गांव में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। गुरुवार देर रात एक प्रेमी युगल का शव गांव के एक पेड़ से लटकता पाया गया, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान इमामुल हंसदा (निवासी – पंचरुखी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र) और रानी कुमारी (मायका – कुलखी, ससुराल – खेदवारा) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही हरलाडीह ओपी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हरलाडीह ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि हत्या या आत्महत्या का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं, जिसमें सामाजिक दबाव भी शामिल है, की गहन जांच कर रही है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इमामुल और रानी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था, लेकिन सामाजिक बंधनों और पारिवारिक दबाव के कारण दोनों का मिलन संभव नहीं हो सका। ग्रामीणों का अनुमान है कि इस वजह से दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया होगा। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है और परिजनों से पूछताछ सहित अन्य सबूतों की जांच में जुटी है।

घटना ने पूरे कुलखी गांव में शोक का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं। ग्रामीण इस दुखद घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं, वहीं पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के नतीजों से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।

Comments are closed.