Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गावां में पुलिस पिकेट हटाने से नाराज ग्रामीण बैठे धरने पर

पिकेट को पुनः बहाल करने की ग्रामीणों ने की मांग

212

गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत जमडार में पुलिस पिकेट हटाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीण पुलिस पिकेट को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर सड़क पर धरने में बैठ गए और जमडार बल्हारा मुख्य मार्ग को जाम कर दिए। इधर सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया।

मौके पर मौजूद संतोष मरांडी ने कहा कि यहां पुलिस पिकेट रहने के बाद क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में रहता था। अब जब पिकेट को यहां से हटा दिया गया है तो लोगों में अपराध बढ़ने की आशंका है। वहीं कांग्रेस नेता मरगूब आलम ने कहा कि एक समय था जब इस मार्ग पर लोगों का आना जाना दुभर था। लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे प्रखंड में 2004 में पुलिस पिकेट को बहाल किया गया था। इसके बाद यहां के लोग न सिर्फ खुद को सुरक्षित महसूस करने लगे बल्कि वे सड़क से जुड़े और क्षेत्र में व्यापार होना शुरू हो सका।

समाजसेवी विलास मोदी ने कहा कि यह क्षेत्र काफी सुदूरवर्तीय हैं। पहले यहां लोगों का आवागमन काफी दुर्गम था तो क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल रहता था। वर्ष 2004 से पहले क्षेत्र में उग्रवाद का भय हुआ करता था लेकिन क्षेत्र के तत्कालीन विधायक सांसद के पहल पर पिकेट का निर्माण करवाया गया था। जिसके बाद लोग अमन चैन से रह रहे थे। लोगों ने प्रशासन और सरकार से मांग करते हुए कहा कि यहां पुलिस पिकेट को एक सप्ताह के अंदर बहाल करें, नहीं तो गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित बल्हारा चौक के समीप सड़क जाम किया जायेगा।

Comments are closed.