गांधी-जेपी के विचारों में है समस्याओं का समाधान : आजाद
आज देश और समाज के सामने जो भी समस्याएं खड़ी हैं—गांव-नाली-गली, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक विषमता, सामाजिक असमानता और लैंगिक भेदभाव—उन सबका समाधान गांधी और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों में निहित है।


गिरिडीह : आज देश और समाज के सामने जो भी समस्याएं खड़ी हैं—गांव-नाली-गली, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक विषमता, सामाजिक असमानता और लैंगिक भेदभाव—उन सबका समाधान गांधी और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों में निहित है। यह बात लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने कही।
वे रविवार को गिरिडीह स्थित नवभारत जागृति केंद्र के सभागार में आयोजित लोक समिति, जिला ईकाई गिरिडीह की बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री आजाद ने कहा कि गांधी और जेपी के विचारों का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर होना चाहिए ताकि नई पीढ़ी इन आदर्शों से जुड़ सके।


बैठक में धरनीधर प्रसाद ने कहा कि गांधीजी ने शराबमुक्त भारत का सपना देखा था, लेकिन दुर्भाग्यवश झारखंड में शराबबंदी के बजाय शराब को बढ़ावा दिया जा रहा है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 11 अक्टूबर, जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर संजय ठाकुर, सहदेव राणा, सुकेश कुमार राणा, जयशंकर प्रसाद समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता लोक समिति, गिरिडीह के अध्यक्ष प्रवीण चरण पहाड़ी ने की।

Comments are closed.