Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन पहुंची गिरिडीह, लोगों से की मुलाकात

उपायुक्त के साथ बैठक कर कई बिन्दुओं पर की चर्चा

251

गिरिडीह। गांडेय विधानसभा से उपचुनाव जितने के बाद झामुमो नेत्री सह नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन शनिवार को तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गिरिडीह पहुंची। गिरिडीह पहुंचने के बाद विधायक कल्पना सोरेन से मिलने के लिए मुखिया संघ, पोषण सखी संघ सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान गांडेय विधानसभा से आए लोगों ने विधायक कल्पना सोरेन को स्थानीय जनसमस्या से भी अवगत कराया।

लोगों से मिलने के बाद विधायक कल्पना सोरेन ने सर्किट हाउस में उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई विकास योजनाओं के बाबत जानकारी लेने के साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दी। इस दौरान राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे।

Comments are closed.