Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गांडेय विधानसभा में हुई भाकपा माले की जीबी बैठक

जनमुद्दो को लेकर प्रखंड स्तर पर आंदोलन का शंखनाद करने का लिया गया निर्णय

271

गिरिडीह। गाण्डेय प्रखंड के ग्राम पंचायत बदगुंदा में भाकपा माले की जीबी बैठक जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड पुरन महतो, माले नेता राजेश सिन्हा, प्रीति भास्कर, रामलाल मुर्मू उपस्थित हुए। बैठक में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि ब्रांच कमिटी का गठन कर 9 अप्रैल को प्रखंड सम्मेलन आयोजित कर पार्टी के राज्य सम्मेलन जो बोकारो में 22, 23 और 24 अप्रैल को निर्धारित है उसे सफल करने के बाद जनमुद्दों को लेकर सभी प्रखंडों में आन्दोलन का शंखनाद किया जाएगा।

बैठक को सम्बोधित करते कॉमरेड पुरन महतो ने कहा कि देश की हालात ठीक नहीं है, मोदी सरकार तमाम तरह के जन विरोधी नीतियों के जरीए आम अवाम के बीच कमर तोड़ मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टचार से परेशान कर दिया है। न्याय के सर्वाेच्च आसन पर बैठे न्यायधीशों के कमरों से कालाधन निकल रहे हैं। ऐसे हालात में अधिकार और इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिए खुद जनता को सड़क पर उतरने की जरूरत है। भाकपा-माले आपके साथ खड़ी मिलेगी।

sawad sansar

वहीं राजेश सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन को जनता ने भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनाया परन्तु जनता अभी भी थाना, ब्लॉक में जनता को बिना चढ़ावा चढ़ाए कोई काम नहीं हो रहा है। जरुरतमंदों को न मईया सम्मान का लाभ मिल रहा है और न ही अबुआ आवास और न ही जल नल, सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उल्टे मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रखंडों, सरकारी दफ्तरों में बिचौलिए का राज कायम हो गया है। ऐसे वक्त में माले जनता के सवालों पर चुप नहीं बैठेगी। बैठक को महताब अली मिर्जा, सलामत अंसारी, हिमांशु शेखर सिंह, रामलाल मूर्मु, नवीन पाण्डेय, दारा सिंह, कन्हैया पाण्डेय सहित अन्य कॉमरेड ने संबोधित किया।

Comments are closed.