Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सदर प्रखंड के कोवाड़ में विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर हुई बैठक

मंत्री योगेन्द्र माहतो, मंत्री सुदिव्य कुमार व विधायक कल्पना सोरेन हुई शामिल, झारखं डमें जल संकट को दूर करने के लिए उठाए जा रहे है ठोस कदम: योगेन्द्र महतो

487

गिरिडीह। गिरिडीह सदर प्रखंड के कोवाड़ में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेद्य विभाग मंत्री योगेन्द्र महतो की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ विमल कुमार सहित करीब करीब सभी विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें चापाकल मरम्मत, जल आपूर्ति योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए नए चापाकल निर्माण, सोलर आधारित पानी टंकी निर्माण, नल-जल योजना, जल जीवन मिशन के तहत चल रहे योजना, शौचालय निर्माण सहित अन्य से योजनाओं को लेकर चर्चा की गई।


बैठक के दौरान विभागीय मंत्री योगेन्द्र महतो ने कहा कि राज्य में जल संकट की समस्या को पूरी तरह समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग की सभी योजनाओं की वन-टू-वन मॉनिटरिंग की जा रही है। इस प्रक्रिया से योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आएगी और आम जनता को जल संकट से राहत मिलेगी। विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को समय पर सभी परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि विभाग की प्राथमिकता है कि राज्य के सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाएं समयबद्ध तरीके से लागू हों। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि किसी भी योजना में देरी न हो और जनता को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े।

sawad sansar

खराब चापाकलों की जल्द मरम्मत कराने का दिया निर्देश

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए तत्काल कार्रवाई की जाये। राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति के लिए चापाकल एक महत्वपूर्ण साधन हैं, और इनकी खराब स्थिति से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सभी खराब चापाकलों की मरम्मत जल्द से जल्द होनी चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति को पानी की समस्या न हो। बैठक में पेयजल संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की बात कही गई।

अधिकारी समन्वय स्थापित कर अबुआ आवास कार्य में लाये तेजी: कल्पना सोरेन

बैठक के दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन अबुआ आवास योजना तथा मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना समेत विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा उक्त योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना तथा झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना समेत कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ स-समय लाभुकों को मिलना चाहिए। अबुआ आवास के कार्यों में तेजी लाने और समय पर निष्पादित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए अबुआ आवास के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

Comments are closed.