Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गांडेय प्रखंड में संचालित दो अवैध आरा मिलों में वन विभाग ने की छापेमारी

करीब दो लाख की लकड़ी की गई जप्त, संचालक फरार

302

गिरिडीह। गांडेय प्रखण्ड के पहरीडीह एवं मचियाडीह में अवैध रूप से संचालित दो आरा मिल में छापेमारी की गई। डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के निर्देश पर की गई छापेमारी में दोनो मिल से करीब दो लाख की शीशम, आम, कटहल, नीम, जामुन, अकेशिया प्रजाति की लकड़ी जप्त की गई। हालांकि इस दौरान आरा मिल संचालक भागने में सफल रहेख् लेकिन विभागीय स्तर पर आरा मिल संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।


छापेमारी टीम में प्रभारी वनपाल दिवाकर कुमार तांती, वनरक्षी कुलदीप राय, पप्पू शर्मा, संतोष दास, रंजन शर्मा, दाऊद आलम, रोहित पंडित सहित दर्जनाधिक वनरक्षी मौजूद थे।

Comments are closed.