गांडेय के फॉरवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी राजेश यादव ने विधानसभा क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क
कहा, गांडेय क्षेत्र में विकास के नाम हुई है सिर्फ लूट


गिरिडीह। गांडेय विधानसभा क्षेत्र से फारवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी राजेश यादव ने सोमवार को बेंगाबाद प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने सवालों पर गोलबंद होकर मतदान करने की अपील की। सोमवार को श्री यादव अहले सुबह से ही प्रखंड के महुआर, ओझाडीह, चितमाडीह, गोलगो, भलकुदर आदि पंचायतों के गादी, बसमत्ता, लक्ष्मीपुर, बंदगारी, ख़ुटरीबाद, खदरा, खरियोडीह, पुर्री, बरगढ़ा सहित अन्य कई गांवों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गांडेय क्षेत्र के जन सवालों की हमेशा उपेक्षा हुई है। विकास के नाम पर लूट का नजारा चारों तरफ दिख रहा है। दर्जनों सरकारी प्राथमिक स्कूल बंद हैं। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके के सरकारी अस्पताल सुविधा विहीन हैं। लेकिन चुनाव के दौरान इन सवालों को गौण करने की साजिश रची गई है। जिससे गांडेय की जनता को इन साजिशों से बचने की जरूरत है। उन्होंने लोगोें से अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

Comments are closed.