Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

खुखरा थाना पुलिस ने शराब तस्करी का किया भंडाफोड़, नेक्सोन कार समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

0 7

गिरिडीह।खुखरा थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर जमुआटांड़ इलाके में चल रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक टाटा नेक्सोन कार जब्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।इस संबंध में डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि वाहन जांच के दौरान एक काले रंग की टाटा नेक्सोन कार (संख्या JH-01-FL-6135) पुलिस को देखकर तेज़ी से भागने लगी। संदेह होने पर पुलिस टीम ने पीछा कर जमुआटांड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास वाहन को रोक लिया।तलाशी के दौरान कार की डिक्की से तीन कार्टन में रखी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान तेजलाल साव (26), प्रदीप साव (23) और प्रमेश्वर साव के रूप में हुई है। तीनों बरमोरिया, थाना मुफ्फसिल, गिरिडीह के निवासी बताए गए हैं।पुलिस के अनुसार बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹29,600 आंकी गई है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त टाटा नेक्सोन कार को भी ज़ब्त कर लिया गया है।छापेमारी दल में खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, हवलदार सुनील सरदार, राजेंद्र उपाध्याय एवं सिपाही कृष्ण कुमार राय शामिल थे। पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.