खिजरी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे
आधा दर्जन लोग हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस


गिरिडीह। जिले में जमीन विवाद को लेकर हो रही मारपीट की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आये दिन किसी न किसी इलाके में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट हो रही है। गुरुवार की अहले सुबह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के खिजूरी में भी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले। देखते ही देखते पुरा इलाका रणभूमि में तब्दील हो गया। जिससे काफी देर तक गिरिडीह तिसरी मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों पक्षों को शांत किया। इस दौरान दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है।


मामले को लेकर एक पक्ष के खिजूरी निवासी प्रवीन विश्वकर्मा ने तिसरी थाना में लिखित आवेदन देकर कहा कि वे लोग अपने नवनिर्मित मकान में बैठे हुए थे, इसी दौरान गांव के ही मनोज तुरी, सुखदेव तुरी समेत 40-50 लोग हरवे हथियार के साथ पहुंचे ओर उन लोगों पर हमला कर दिया, इतना ही नहीं सभी लोगों के द्वारा पथराव भी किया गया। जिसमें परिवार के कई सदस्यों को गंभीर चोटे आई है। प्रवीण विश्वकर्मा और सतीश विश्वकर्मा की गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया है। इधर दूसरे पक्ष के लोगों नें भी थाने में लिखित आवेदन दिया है।
मामले को लेकर फिलहाल तिसरी थाना पुलिस जांच-पड़ताल में जूटी हुई है। वहीं घयलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Comments are closed.