खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से लगी आग, बाल बाल बचे लोग
घटना में घर का सारा सामान जलकर हुआ राख


गिरिडीह। सदर प्रखंड के सिकदारडीह पंचायत के हंडाडीह में रहने वाले अजित राम के घर में गैस सिलेंडर से आग लग गई। खपरैल का घर होने के कारण आग पूरे घर में फैल गई। जिससे घर में रखा सारा सामान जल गया। हालांकि घर के लोग समय पर घर से बाहर निकल जाने के कारण बाल बाल बच गए।
घटना की जानकारी देते हुए अजित राम की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि दोपहर खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर जलने लगा और देखते ही देखते आग की लपट तेज हो गई। खपड़े का घर होने के कारण आग तुरंत बांस में लग गई। लपट इतनी तेज थी की आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। बताया कि आज पर काबू पाए जाने तक लगभग 75 हजार रूपए का सामान जल का राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मेहताब मिर्जा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को प्राकृतिक आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

Comments are closed.