Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ख़त्म हुआ मतदान, ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत

शांतिपूर्ण हुआ कोडरमा लोकसभा चुनाव व गांडेय विस उपचुनाव, मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह मतदान के बाद डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से की प्रेसवार्ता, कहा शाम को पांच बजे तक कोडरमा लोकसभा में 61.06 प्रतिशत हुआ मतदान गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 66.45 प्रतिशत रहा मतदान

361

गिरिडीह। लोकतंत्र का महापर्व कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। सोमवार को कोडरमा लोकसभा और गांडेय विस उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी पूरा उत्साह दिखा। मतदाताओं का उत्साह गर्मी पर बजरी पड़ा और भीषण गर्मी के बीच भी घरों से निकलकर लोगों ने मतदान किया।


कोडरमा लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक ओर जहां अहले सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारे लगने लगी थी। वहीं करीब करीब सभी मतदान केन्द्रों में सुबह के सात बजे मतदान शुरू हो गया था, जो शाम के पांच बजे तक जारी रहा। इस दौरान कोडरमा लोकसभा में शाम के 5 बजे तक जहां 61.06 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 66.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान के ठीक बाद समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि कोडरमा लोकसभा में कुल 22 लाख पांच हजार 318 मतदाता थे जिनमें शाम को पांच बजे तक 61.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गांडेय विधानसभा में 3 लाख 16 हजार 214 मतदाओं में 66.45 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि हालांकि ये अंतिम आंकड़ा नहीं है, क्योंकि अब तक सभी मतदान केन्द्रों से अंतिम रिपोर्ट नही आई है। मतदान का फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही मतदान का स्पष्ट प्रतिशत बताया जा सकेगा। वहीं एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि चुनाव को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए थे। जिस कारण ही शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों से भारी सुरक्षा के बीच ईवीएम को मतगणना केन्द्र तक पहुंचाया जायेगा।

Comments are closed.