Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

खंडोली में हुआ रन फॉर ब्लड व रक्तदान शिविर का आयोजन, 22 लोगों ने किया रक्तदान

78

गिरिडीह। रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एकता मंच बेंगाबाद व इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह ने संयुक्त रूप से गुरुवार को पर्यटन स्थल खंडोली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 22 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।

रक्तदान शिविर से पूर्व खंडोली मोड से खंडोली डैम तक Run For Blood का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। रन फॉर ब्लड की शुरुआत बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू और इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह की अध्यक्ष रूबी खेतान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर की। इस आयोजन को लेकर लोगों में और ख़ास तौर पर युवाओं में खासा उत्साह था.

इधर रक्तदान शिविर के दौरान एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, रेड क्रॉस के पूर्व वाइस चेयरमैन डॉ तारकनाथ देव, डॉ सोहेल ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। वहीं शिविर को सफल बनाने में एकता मंच के खुर्शीद अनवर हादी, रूही अहमद, आयशा अहमद, रवि कुमार, ताज बाबा, नियाज़ अहमद उपस्थित रहें।

Comments are closed.