Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

क्रीड़ा भारती ने मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव सह क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस

बेंच प्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

214

गिरिडीह। श्री हनुमान जन्मोत्सव सह क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में क्रीड़ा भारती द्वारा गोल्ड फिटनेस जिम में जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कई जिम से 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूवात बजरंगबली को पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर आयु वर्ग के दो वेट कटेगरी में कराया गया। जिसमे अंडर 60 किलोग्राम में प्रथम सुजल कुमार, सेकंड अमित चंद्रवंशी, सत्यम सिंह व ओवर 60 किलोग्राम में प्रथम सौरभ कुमार, द्वितीय अभय गुप्ता तथा तृतीय ज्ञानेन्द्र कुमार रहे।

क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तरवे ने बताया कि इस मौके पर क्रीडा भारती गिरिडीह द्वारा कुछ ना कुछ प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इसी क्रम में आज बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ने कहा कि क्रीड़ा भारती का उद्देश लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष राजेंद्र तरवे, जिला मंत्री अमित स्वर्णकार के अलावा सुधीर आनंद, आकाश कुमार स्वर्णकार, शशिकांत विश्वकर्मा और गोल्ड फिटनेस जिम के निदेशक सुजीत बर्मन का अहम योगदान रहा।

Comments are closed.