Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर बंगाली समाज में आक्रोश

ममता सरकार के खिलाफ समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

195

गिरिडीह। कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई रेप और उसकी हत्या के मामले को लेकर बंगाली समाज में काफी आक्रोश है। बुधवार की देर शाम को घटना के विरोध में बंगाली समाज की युवतियां और महिलाएं सड़क पर उतरी और वी वांट जस्टिस नारे के साथ बंगाल सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन की। इस दौरान रैली में शामिल युवतियां और महिलाएं कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी को लेकर आक्रोश भी दिखा। इस दौरान रैली में शामिल मधुमिता चटर्जी ने कहा कि कोलकाता की घटना आत्मा को हिलाने वाली घटना है। ये किसी भी बहन और बेटी के साथ ऐसा होने पर उसके खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए, क्या अब बेटियां अपने देश में कही सुरक्षित नहीं रह गई है।

Comments are closed.