Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कोर्ट से जमीन का डिग्री होने के बाद भी विपक्ष कर रहा है निर्माण कार्य

काम को रुकवाने के लिए विभागीय कार्यालय का चक्कर लगा रहा है 70 वर्षीय वृद्ध

72

गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय प्रहलाद कुमार धनवार में अपने एक जमीन पर उनके विपक्षियों द्वारा हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए धनवार से लेकर जिला मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। हैरत की बात तो यह कि उनके इस जमीन को लेकर न्यायालय में पहले ही डिग्री मिल चुकी है, बावजूद उनके विपक्षियों द्वारा निर्माण कार्य जारी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने धनवार थाना, खोरीमहुआ अनुमंडल, जिला पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रह्लाद कुमार ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व धनवार थाना क्षेत्र के खाता नंबर 17 प्लाट नंबर 815 में 14 डिसमिल जमीन खरीदे थे। लेकिन उनके विपक्षियों द्वारा जमीन को हड़प लिया गया था, जिसके बाद उन्होंने न्यायालय में मुकदमा दायर किया था। वर्ष 2006 में कोर्ट ने उन्हें जमीन की डिग्री करा दी लेकिन दखल नहीं करवाया, जिसे लेकर अभी तक न्यायालय में मामला चल रहा है। वर्तमान में इसका एक भूखंड पर विपक्षियों द्वारा गृह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, जिसे लेकर उन्होंने धनवार थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर निर्माण कार्य रोकने की मांग की। लेकिन जब निर्माण कार्य पर पुलिस ने रोक नहीं लगवाया तो उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया और शुक्रवार को जनता दरबार में गिरिडीह उपायुक्त से मिलकर फरियाद लगा चुके है। साथ ही गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए हैं।

Comments are closed.