Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा में खड़े प्रत्याशियों नामांकन पर्चो की की गई स्कू्रटनी

कोडरमा से एक प्रत्याशी का नामांकन पर्चा हुआ रद्द, 17 चुनावी मैदान में गांडेय से दो निर्दलीय प्रत्याशियों का पर्चा रद्द होने के बाद 11 चुनावी मैदान में

352

गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा को लेकर नामांकन समाप्त होने के बाद शनिवार को समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिला निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा स्कू्रटनी की प्रकिया पूरी की गई। इस दौरान उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने जहां कोडरमा के प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र की स्कू्रटनी किया। वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी ने गांडेय उप चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र की स्कू्रटनी की।
26 अप्रैल से शुरु हुए नामांकन प्रकिया के अंतिम दिन शुक्रवार तक कोडरमा लोकसभा के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। शनिवार को उपायुक्त श्री लकड़ा के द्वारा किए गए स्कू्रटनी के दौरान एक प्रत्याशी का पर्चा रद्द कर दिया गया। स्क्रूटनी के बाद अब चुनावी मैदान में कुल 17 प्रत्याशी रह गए है। जिसमें केन्द्रीय मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, इंडी गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी में झामुमो नेता जयप्रकाश वर्मा, मूलनिवासी समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय कृष्ण, लोकहित अधिकार पार्टी के अखिलेशवर साहू के साथ ही अन्य निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है।

इधर गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन कराने वाले 13 प्रत्याशियों के स्कू्रटनी के बाद दो निर्दलीय प्रत्याशी ज्याउद्दीन अंसारी और मुख्तार अंसारी का नामांकन पर्चा रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद गांडेय उपचुनाव में अब भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा, इंडी गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सोरेन, निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा, अवद्येश सिंह, शब्बीर अंसारी, एआईएमआईएम से इंतेखाब अंसारी, कौसर आजाद, ताहिर अंसारी, शहादत अंसारी शहित कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए है।

Comments are closed.