केरल में छात्र जेएस सिद्धार्थन को प्रताड़ित व आत्महत्या के लिए उकसाने के विरोध में अभाविप ने किया प्रदर्शन
एसएफआई से जुड़े अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
गिरिडीह। केरल में एसएफआई से जुड़े अपराधियों द्वारा केरल के वायनाड में स्थित केरल वेटनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के द्वितीय वर्ष के छात्र जेएस सिद्धार्थन को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले को लेकर अभाविप ने मंगलवार को टॉवर चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अभाविप ने घटना की शीघ्र जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने केरल सरकार के खिलाफ जमकर आलोचना की।
अभविप झारखंड के प्रदेश सह सोशल मीडिया संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। केरल के शैक्षणिक परिसर सीपीएम संरक्षित अपराधियों की हिंसक गतिविधियों का अड्डा बन गया हैं। केरल में सिद्धार्थन के साथ एसएफआई से जुड़े अपराधियों द्वारा जघन्य रैगिंग के परिणामस्वरूप आत्महत्या मामले ने एसएफआई तथा वामपंथी छात्र संगठनों से शैक्षणिक संस्थानों को खतरे को पुनः उजागर कर दिया है।
प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारी विशाखा कुमारी, बबलू यादव, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, कॉलेज उपाध्यक्ष नितेश तिवारी, विकाश वर्मा, पवन हांसदा, गुलशन यादव, शुभम तांती, सुमन कुमार राय, विवेक कुमार राय, राजेंदर राणा, आशीष यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।