Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ 13 अगस्त को आहुत राष्ट्रव्यापी आंदोलन को लेकर माले ने की बैठक

अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले पपरवाटांड में होगी सभा

13

गिरिडीह। अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले आगामी 13 अगस्त को होने वाले राष्ट्रव्यापी आंदोलन को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले के नेताओं ने पपरवाटांड़ स्थित कार्यालय में बैठक की। बैठक में पपरवाटांड़ में सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कन्हैया सिंह, किशोरी राय, चुन्नू तबारक, जनाब अली अंसारी, मसुदन कोल, दिलीप राय, नरेश तुरी सहित कई लोग मौजूद थे।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र पर भाजपा का लगातार हमला जारी है, आम जनता को भाजपा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी होगी, वरना जल्द वो दिन दूर नहीं जब जनता की स्थिति बद से बदतर हो जायेगी। कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को लगातार धोखा दिया जा रहा है, केंद्र सरकार लगातार भारत की जनता को वादा कर के मुकर रही है। चुनाव आयोग के द्वारा वोट चोरी का मामला पूरे भारत में चल रहा है, छात्र, नौजवान, किसान, बेरोजगार, युवा, अल्पसंख्यक से किया गया वादा पूरा नहीं हो रहा है। जिसे देखते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा 13 अगस्त को राष्ट्रव्यापी आंदोलन आहुत किया गया है।

Comments are closed.