केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस के नए मार्ग विस्तार के लिए रेल मंत्री के समख रखी मांग
भाजपा नेता मुकेश जालान ने हावड़ा से गया चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को मधुपुर, गिरिडीह के रास्ते चलाने का रखा था प्रस्ताव


गिरिडीह। ईस्टर्न रेलवे के जेडआरयुसीसी के सदस्य सह भाजपा नेता मुकेश जालान ने गिरिडीह, मधुपुर, धनवार एवं कोडरमा क्षेत्र की जनसुविधा और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए हावड़ा से गया चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर-22303-22304 को नए मार्ग मधुपुर, न्यू गिरिडीह, धनवार एवं कोडरमा होते हुए संचालित करने का प्रस्ताव केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से किया था। केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी उनकी मांगों को जनहित में अत्यंत सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अग्रसारित किया गया, ताकि इस पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।


इस संबंध में श्री जालान ने बताया कि उनके द्वारा प्रस्ताव से गिरिडीह, मधुपुर, धनवार एवं कोडरमा जैसे औद्योगिक, सामाजिक एवं धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इस नए रूट से गिरिडीह एवं आसपास के जिलों को कोलकाता, गया एवं अन्य प्रमुख नगरों से तीव्र, सुरक्षित एवं सुगम रेल संपर्कता प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि इस विषय को उन्होंने पूर्व हुए ईस्टर्न रेलवे जेडआरयुसीसी की बैठक में भी रखा है, ताकि रेलवे बोर्ड स्तर पर इस प्रस्ताव को प्राथमिकता के साथ विचारार्थ लिया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मार्ग लागू होने पर क्षेत्र के औद्योगिक विकास, व्यापारिक गतिविधियों, धार्मिक पर्यटन (बोधगया) तथा सामाजिक-आर्थिक प्रगति को नई दिशा प्राप्त होगी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनभावनाओं को सम्मान देते हुए इस पहल को समर्थन एवं सहयोग प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का भी आभार जताया।
