केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास स्व0 बाबूल गुप्ता के परिजनों से की मुलाकात, बंधाया ढांढस
नवजीवन में इलाजरत कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह से भी की मुलाकात


गिरिडीह। केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को गिरिडीह पहुंचे और कई कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही बरवाडीह स्थित स्व0 बाबूल प्रसाद गुप्ता के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता स्व0 बाबूल प्रसाद गुप्ता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली देते हुए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही स्व0 गुप्ता के पुत्र संदीप गुप्ता, भतिजा निरंजन गुप्ता सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर हाल समाचार लिया। बताया कि जनसंघ काल से ही वे सभी एक साथ राजनीति में थे और स्व0 गुप्ता से उनके गहरे लगाव थे। मौके पर पूर्व मंत्री चन्द्रमोहन प्रसाद, दिनेश यादव, महादेव दुबे सहित कई भाजपाई भी मौजूद थे।
इधर स्व0 बाबूल गुप्ता के आवास से निकलने के बाद केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास नवजीवन नर्सिंग होम पहुंचे और विगत कई दिनों से इलाजरत कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सांसद के पुत्र सह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह से उनके पिता का हाल समाचार लिया और ईश्वर से उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Comments are closed.