Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल योद्धा टीम ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, युवाओं को रक्तदान के प्रति किया जागरूक

0 435

गिरिडीह। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल योद्धा टीम के सदस्यों द्वारा शनिवार को ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीआरपीएफ, बीएसएफ व अन्य सैन्य संस्थाओं से सेवारत व रिटायर्ड 14 जवानों ने रक्तदान किया।

 

संस्था के सचिव जवान प्रयाग मंडल ने बताया कि गिरिडीह जिले से जो भी जवान किसी भी केंद्रीय पुलिस बल में कार्यरत है या रिटायर्ड हैं, उन्हें साथ लेकर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल योद्धा टीम का गठन किया गया है। कहा कि संस्था की ओर से समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाता है, ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके।

 

sawad sansar

मौके पर रेड क्रॉस के चेयरमेन सह ब्लड बैंक के सचिव अरविंद कुमार ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के लिए संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जवानों के इस जज्बे का असर अन्य रक्तदाताओं पर भी पड़ेगा और लोग स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आएंगे।

 

शिविर में भी ब्लड बैंक के डॉ शोहेल अख्तर के अलावे राहुल कुमार, सीताराम वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, नरेश कुमार, रोहित कुमार, उमेश कुमार, राजकुमार वर्मा, बिट्टू कुमार, मनोज सोरेन, उदय कुमार, शशीभूषण वर्मा, चंद्रदेव वर्मा, मनीष कुमार वर्मा समेत कई जवान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.