केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल योद्धा टीम ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, युवाओं को रक्तदान के प्रति किया जागरूक


गिरिडीह। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल योद्धा टीम के सदस्यों द्वारा शनिवार को ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीआरपीएफ, बीएसएफ व अन्य सैन्य संस्थाओं से सेवारत व रिटायर्ड 14 जवानों ने रक्तदान किया।
संस्था के सचिव जवान प्रयाग मंडल ने बताया कि गिरिडीह जिले से जो भी जवान किसी भी केंद्रीय पुलिस बल में कार्यरत है या रिटायर्ड हैं, उन्हें साथ लेकर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल योद्धा टीम का गठन किया गया है। कहा कि संस्था की ओर से समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाता है, ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके।


मौके पर रेड क्रॉस के चेयरमेन सह ब्लड बैंक के सचिव अरविंद कुमार ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के लिए संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जवानों के इस जज्बे का असर अन्य रक्तदाताओं पर भी पड़ेगा और लोग स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आएंगे।
शिविर में भी ब्लड बैंक के डॉ शोहेल अख्तर के अलावे राहुल कुमार, सीताराम वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, नरेश कुमार, रोहित कुमार, उमेश कुमार, राजकुमार वर्मा, बिट्टू कुमार, मनोज सोरेन, उदय कुमार, शशीभूषण वर्मा, चंद्रदेव वर्मा, मनीष कुमार वर्मा समेत कई जवान मौजूद थे।
