चार करोड़ की लागत से बनेगा मिनी स्टेडियम, सदर विधायक ने रखी आधारशिला
कार्य की गुणवत्ता की स्थानीय लोग खुद करें मोनिटरिंग : सुदिव्य सोनू
गिरिडीह : सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सोमवार को बरगंडा स्थित बी टी फील्ड और पचंबा के तेतरिया मैदान में में पांच योजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने बी टी फील्ड, टुंडी रोड स्थित कालू राम हाई स्कूल और पचम्बा के तेतरिया मैदान में 4 करोड़ 11 लाख के लागत से प्रस्तावित मिनी स्टेडियम योजना का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज से खेताड़ाबर तक प्रस्तावित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और रंगनियाटांड़ से बिशनपुर वाया बरवाडीह सड़क योजना की भी आधारशिला रखी।
मौके पर सदर विधायक श्री सोनू ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। सड़क और जरूरत के अनुसार हर वो विकास के कार्य किए जायेंगे, जिसकी जरूरत समाज को महसूस होगी। इस मौके पर पचम्बा के तेतरिया मैदान में हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में गिरिडीह ही एकमात्र शहर है जहाँ निगम क्षेत्र में तीन मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। आज के दौर में जब आबादी बढ़ने से बच्चों और युवाओं के लिए खेल के मैदान का अभाव हो रहा है, ऐसे में ये तीन मिनी स्टेडियम संजीवनी का काम करेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि कार्य गुणवत्ता की निगरानी स्थानीय प्रबुद्ध लोग खुद करें क्योंकि इन योजनाओं का लाभ उन्हें ही लेना है।
इस दौरान उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, संवेदक बंटी सिंह, विकास सिन्हा सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।