कार्बन रिसोर्स फैक्ट्री में फर्नीस ब्लास्ट, एक मजदूर झूलसा

गिरिडीह। गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र में इन दिनों मजदूरों के साथ होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालमुकुंद फैक्ट्री में लगातार हुई दो घटनाओं में जहां दो मजदूरों को जान गंवानी पड़ी, वहीं मंगलवार की अहले सुबह कार्बन रिसोर्स फैक्ट्री में हुई फर्नीस ब्लास्ट की घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से झूलस गया। घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद फैक्ट्री में तेज आवाज़ में हूटर ने सेकड़ो कामगार को अलर्ट कर दिया. इस दौरान कई कामगार घटनास्थल से दूर भागें, और जान बचाया। इस दौरान घायल मजदूर को इलाज के लिए शहर के एक निजी में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इधर घटना को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा की कार्बन रिसोर्स फैक्ट्री में फर्नीस में ब्लास्ट हुई है, जिसमे एक मजदूर झूलस गया है। फिलहाल उसका इलाज नवजीवन नर्सिंग होम में कराकर वापस भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अब तक किसी मजदूर के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
