Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, आतंकवादी घटना मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजली

पहलगाम स्थित घटनास्थल पर सुरक्षा जवानों के नही होने पर उठाए सवाल

31

गिरिडीह। कशमीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित कई राजनीतिक दलों व संगठनों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजली दी। इस क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय से टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला और टॉवर चौक पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया सहित अन्य कांग्रेसियों ने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है और पूरा देश इस मौके पर एक है, लेकिन दुखद स्थिति यह है की जिन लोगों पर देश की सुरक्षा की जिम्मेवारी है वैसे ही लोग जिम्मेवारी ना लेकर सड़कों पर निकल कर ऊलजुलुल नारे लगाकर बातों को दूसरी तरफ मोड़ने का काम कर रहे हैं। कहा कि दशकों से आतंकवाद से प्रभावित कश्मीर के वैसे इलाके जहां हजारों पर्यटक मौजूद हो वहां सुरक्षा बलों का मौजूद नहीं होना कई सवाल खड़े करते है।

मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सिन्हा, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष दुर्गा शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अहमद राजा नूरी, एससी सेल के अध्यक्ष संतोष दास, मोहम्मद निजामुद्दीन अंसारी, पड़ोसनता हेंब्रम, चोकर मुनि हेंब्रम, इशरत प्रवीण, सीता देवी, सुनीता बेसरा, काजल मिश्रा, वर्षा देवी, अशोक विश्वकर्मा, ऋषिकेश मिश्रा, अरमान अंसारी, समीर राज चौधरी, मोहम्मद नदीम, पोरेसनाथ मित्रा, योगेंद्र मेहता, मदनलाल विश्वकर्मा सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।

Comments are closed.