कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने धनवार में जमीन विवाद को लेकर हुई घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से की मुलाकात

गिरिडीह। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश केडिया ने बुधवार को राजधनवार जाकर बीते दिनों हुई मोबलिंग की घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी को भी किसी की जान लेने का हक नहीं है, अगर कोई दोषी है, तो कानून उसे सजा देगा।
मौके पर जिलाध्यक्ष सतीश केडिया के साथ झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य नरेश वर्मा, देवरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अहमद राजा नूरी, यस सिन्हा, जुनेद आलम, विमल सिंह, अवधेश सिंह सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे
