कलश यात्रा के साथ शुरू हुई मेट्रोर्स गली में नवनिर्मित शिवालय मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान
कलश यात्रा में शामिल हुई काफी संख्या में महिलाएं व युवतियां, तीन दिनों तक चलेगा अनुष्ठान


गिरिडीह। शहर के मेट्रोर्स गली में नवनिर्मित ओंकारेश्वर श्री शिवालय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को 9 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में भारी संख्या में युवतियां और महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुई। कलश यात्रा विभिन्न मोहल्लों से गुजरते हुए ढोल नगाड़ा के साथ अरगाघाट उसरी नदी तट पर पहुंची। जहां पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरवाया गया। पुनः सभी लोग कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंचे और मंदिर परिसर में कलश रखा। इस मौके पर लोग हर हर महादेव का जयकारा लगा रहे थे।
मौके पर मौजूद समिति के नविन सन्हिा सहित अन्य लोगों ने बताया कि श्री शिवालय पूजा समिति द्वारा मेट्रोर्स गली में पॉवर हाउस, बरगंडा, चित्रगुप्त कॉलोनी में रहने वाले लोगों के सहयोग से भव्य शिवालय का निर्माण कराया गया है। जिसके प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान की शुरूआत आज कलश यात्रा से की गई है। बताया कि तीन फरवरी को देवताओं का अधिवास और स्थान पर देवताओं को विराजमान किया जाएगा। वहीं 4 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा जलाभिषेक हवन और भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
कलश यात्रा में भाजपा नेता नुनूलाल मरांडी, चुन्नूकांत, चन्दन सिन्हा, विकास सिंह, उमेश प्रसाद, वीरेंद्र यादव, लक्ष्मी राय, दीपक सिन्हा, अजय सिन्हा, अरुण राय सहित काफी संख्या में भक्त शामिल हुए।

Comments are closed.