कबीर ज्ञान मंदिर में आयेाजित योगाभ्यास शिविर संपन्न
हरिद्वार से आए योग स्वामी ने दिए योग व प्राकृतिक उपचार से संबधित कई अहम जानकारियां


गिरिडीह। पतंजलि परिवार युवा भारत द्वारा कबीर ज्ञान मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय युवा योग महोत्सव शिविर का समापन शनिवार को हो गया। शिविर के समापन सामरोह उद्घाटन हरिद्वार से आए स्वामी विश्व देव और स्वामी कौशल देव के अलावे पतंजलि परिवार गिरिडीह के मुख्य संरक्षक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, देवेंद्र सिंह और कबीर ज्ञान मंदिर की साध्वी गीता दीदी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान हरिद्वार से आए दोनों स्वामी जी के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। साथ ही प्राकृतिक उपचार भारतीय शिक्षा बोर्ड स्वदेशी सामग्री के बारे में जानकारियां दी।
इस मौके पर योगाभ्यास करने वाले कई लोगों ने अपना अनुभव साझा किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पतंजलि के मुख्य संरक्षक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने सभी से योग करने की अपील की। वहीं देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह पिछले 3 माह से योग अभ्यास कर रहे हैं और उन्हें लाभ मिला है सभी लोगों से योग की महत्व बताए। साध्वी गीता दीदी ने साध्वी ज्ञान मां के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हरिद्वार में पूज्य स्वामी जी से मिलकर योग को बढ़ाने पर साधुवाद दी थी और आज केंद्रीय युवा प्रभारी स्वामी रामदेव जी उनके प्रतिनिधि द्वारा कबीर ज्ञान मंदिर में पांच दिवसीय युवा योग महोत्सव शिविर लगाया गया। जो काफी सराहनीय है।
कार्यक्रम में जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, प्रभारी परमेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति ने कहा कि रामसेतु बनाने में जब बंदरी सेना के साथ-साथ एक छोटी सी गिलहरी ने भी योगदान दिया था। उसी प्रकार सभी भाई-बहन अगर एक गिलहरी के भांति लोगों को योग व आयुर्वेद से जोड़ने का कार्य करें तो हमारे देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है। मौके पर रणधीर कुमार गुप्ता, नितेश कुमार देव, ब्रजकिशोर गुप्ता, सुनीता बरनवाल, पप्पू सिंह, उत्कर्ष गुप्ता, निर्मला देवी, सरोज वर्मा, सावित्री शरण, जय सिंह, मधुलता राय, पूनम देवी, ममता कंधवे, सिकंदर गोप, पिंकी खेतान, प्रभात खेतान, शिवानी कुमारी, भूपेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, सुरेश खत्री, प्रमोद अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल, जया सिन्हा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Comments are closed.