Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कबरीबाद में हुई ब्लास्टिंग से दहशतजदां है आस पास के ग्रामीण, कई घरों को हुआ नुकसान

घटना के दूसरे दिन जीएम ने मौके पर पहुंचकर मामले का लिया जायजा

0 431

गिरिडीह। सीसीएल क्षेत्र के चुंजका पंचायात के चिलगा गांव के पास कबरीबाद माइंस में आउट सोर्सिंग कंपनी के द्वारा बड़े स्तर पर ब्लास्टिंग किए जाने के कारण गांव के लोगों में दहशत बना हुआ है। शुक्रवार की शाम को इलाके में आउट सोर्सिंग कंपनी के द्वारा किए गए बलास्ट के कारण करमबीर यादव नामक व्यक्ति के घर को नुकसान पहुंचा है। ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर आने से आस-पास के कई घरों के एडबेस्टर टूट गया है। वहीं कई लोग चोट लगने से बाल बाल बच गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीसीएल के जीएम और पीओ दल बाल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि टेक्निकल हेड को उक्त मामले को देखने के लिए निर्देश दिया गया है। साथ जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन्हें भी सहयोग का आश्वासन दिया गया।

इधर ब्लास्टिंग के बाद दहशतजदा लोगों से कई राजनीतिक दलों के लोगों ने मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इसी क्रम में माले नेता राजेश सिन्हा, गोविंद यादव, मो नौसाद आलम, मो0 एकराम की अगुवाई में माले की एक टीम कबरीबाद पहुंची और ग्रामीणों से मुलाकात करने के बाद सीसीएल के जीएम से भी मुलाकात की। मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन को इस पर तत्काल संज्ञान लेने की जरूरत है। साथ ही सीसीएल अफसर को इसके के अलावा, सीसीएल क्षेत्र के विकास, पानी, बिजली सड़क, शिक्षा, स्वास्थ, पर्यावरण, सफाई आदि पर पर ध्यान देने की जरूरत है। मौके पर सीसीएल के जीएम द्वारा साकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.