कड़ाके की ठंड को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल कहा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के लिए वे प्रतिबद्ध

गिरिडीह। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप के बीच मानवता और सामाजिक सरोकार दिखाते हुए पचम्बा क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में समाजसेवी पवन कंधवे के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सुपुत्र सनातन मरांडी द्वारा गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच लगभग 100 कंबलों का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य ने भीषण ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को न केवल राहत दी, बल्कि समाज में सहयोग और करुणा का संदेश भी दिया। इस दौरान जैसे ही जरूरतमंदों को कंबल मिला, उनके चेहरों पर संतोष और खुशी की मुस्कान साफ तौर पर दिखाई दी। मौके पर कंबल वितरण करते हुए सनातन मरांडी ने कहा कि सेवा, संघर्ष और जनकल्याण के मार्ग पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना उनका सामाजिक दायित्व है और आगे भी ऐसे जनहित से जुड़े कार्य वे करते रहेंगे। वहीं स्थानीय समाजसेवी पवन कंधवे ने कहा कि यह सेवा अभियान केवल एक पहल नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली मुहिम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो जरूरतमंद इस बार कंबल पाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी जल्द कंबल उपलब्ध कराया जाएगा।
