औद्योगिक क्षेत्र के श्रीरामपुर से टिकोडीह तक 22 करोड़ की लागत से होगा सड़क निर्माण
सदर विधायक ने किया विधिवत् शिलान्यास
गिरिडीह। औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्रीरामपुर वाया टिकोडीह तक आठ किमी 22 करोड़ के लागत से प्रस्तावित सड़क योजना का सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह में श्रीरामपुर मुखिया के साथ काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी। 22 करोड़ के लागत से प्रस्तावित सड़क योजना के निर्माण होने से औद्योगिक क्षेत्र की बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा। स्थानीय लोग शहर से औद्योगिक क्षेत्र प्रवेश करते हुए सालासर फैक्ट्री होते हुए टुंडी रोड वाया धनबाद जा सकेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि 22 करोड़ के इस सड़क निर्माण उनके प्राथमिकता में रहा था।
Comments are closed.