एसपी ने डुमरी व पीरटांड़ के कई नक्सल प्रभावित गांवों का किया भ्रमण
मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, लोगों से की निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जिले के कई नक्सल प्रभावित गांवो का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने इलाके में स्थित मतदान केन्द्रों का जायजा लेने के साथ ही लोगों को मतदान को लेकर जागरूक भी किया।
इस दौरान एसपी दीपक कुमार शर्मा पुलिस जवानों के साथ डुमरी व पीरटांड़ के कई नक्सल प्रभावित इलाके के साथ ही करमाटांड़, नाओकन्या, चतरो, सोबरणपुर, बंदगांव, बंसिमरी गमहारा, सोहरैया, आंगनबाड़ी केंद्र भवानंद, पीरटांड, खुखरा, हरलाडीह, डुमरी, मदनाडीह गांव पहुंचे और इन इलाके में स्थित मतदान केन्द्रों के साथ साथ आसपास सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से भी मुलाकात की और निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने अर्धसैनिक बलों के रहने के लिए बनाए गए भवन का भी निरीक्षण किया।
मौके पर एसपी श्री शर्मा के साथ एएसपी कौशर अली, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, खुखरा थाना प्रभारी, डुमरी थाना प्रभारी सहित पुलिस के कई जवान मौजूद थे।
Comments are closed.