एसपी की अध्यक्षता में हुई मासिक अपराध गोष्ठी, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के दिए गए निर्देश
सरस्वती पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक कराने के दिए निर्देश

गिरिडीह। गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में सभी पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना/ओपी/शाखा प्रभारी उपस्थित थे। गोष्ठी के दौरान पिछले माह में प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की गई। साथ ही सभी मामलों में त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान पिछले तीन माह में घटित गंभीर श्रेणी के आपराधिक मामलों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को महिला से संबंधित अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान जिले में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी थाना एवं ओपी क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने को कहा गया।


बेठक के क्रम में विगत माह में जेल से छूटे अपराधियों, आर्म्स एक्ट एवं संपत्तिमूलक कांडों में शामिल अपराधियों के सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। आदतन अपराधियों के विरुद्ध सीआरपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई हेतु प्रस्ताव समर्पित करने को कहा गया। लंबित वारंट एवं कुर्की के शीघ्र निष्पादन तथा पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन से जुड़े लंबित मामलों के निपटारे पर भी विशेष जोर दिया गया।इसके अतिरिक्त नियमित रूप से एंटी क्राइम चेकिंग एवं गश्ती को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान गोष्ठी के अंत में विगत माह में महत्वपूर्ण कांडों के उद्भेदन एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
