एसपी की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक, लोगों से हुई सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील
किसी भी हालत में नही बख्शे जायेंगे माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोग: एसपी


गिरिडीह। रंगोत्सव का त्यौहार होली और रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। थाना स्तर पर जहां शांति समिति की बैठक कर लोगों को आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील कर रहे है। इसी क्रम में सोमवार को न्यू समाहरणालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने की। वहीं बैठक में डीडीसी स्मृति कुमारी, अपर समाहर्ता विजय सिंह विरूआ, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी भी समुदाय के व्यक्ति द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने डीजे संचालकों को भी चेतावनी दी कि निर्धारित नियमों के विपरीत डीजे का उपयोग करने पर कार्रवाई तय होगी। इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों से आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से अपील करते हुए कहा कि अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
बैठक के दौरान डीएसपी नीरज सिंह, डीएसपी कौशर अली, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, धनंजय राम सहित अन्य अधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों मंे भाजपा नेता मुकेश जलान, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, इमरान अंसारी सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे।

Comments are closed.