Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसपीएस ने बंदरकुप्पी चौक पर की जन सुविधा केन्द्र की शुरूआत, लोगों को होगा फायदा

पडुडीह आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच बांटे गए पठन पाठन समाग्री

38

गिरिडीह। सामाजिक परिवर्तन संस्थान के द्वारा मंगलवार को एक ओर जहां पालमो पंचायत के बंदरकुप्पी चौक पर जन सुविधा केन्द्र खोला गया। वहीं सदर प्रखंड के पालमो-पंचायत, बंदरकुप्पी पडुडीह में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र में सामाजिक परिवर्तन संस्थान के द्वारा बच्चों को बैग,पढ़ने का पुस्तिका कॉपी सिलेक्ट और पैंट, शर्ट, ट्रैकसूट, जूता, मौजा सहित अन्य समाग्री उपल्ब्ध कराई गई। एसपीएस के द्वारा जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से आंगबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों के बीच प्रतिदिन दूध बिस्किट वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

मौके पर संस्थान के सचिव उमेश तिवारी ने बताया कि संस्था एपीपीआई परियोजना के तहत गिरिडीह प्रखंड के पांच पंचायत पालमो, बेरदोंगा, बजटो, सिंदवारिया, अलगुंदा में पंचायती राज्य और ग्राम सभा को बेहतर करने को लेकर संस्थान के द्वारा कई गतिविधियां संचालित हो रही है। इसी क्रम में आज जन सुविधा केन्द्र खोला गया। जिसमें यहां से सरकार की सारी योजनाओं की जानकारी और आसानी से ऑफलाइन और ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा। जिससे वंचित गरीब परिवार व असहाय लोगों को आसानी से सुविधा उपलब्ध होगी।

मौके पर पलमो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य अनिल साव, वार्ड सदस्य बाली मंडल, राजेंद्र राय, भूचो दास, एसपीएस की प्रेमलता देवी, आनंद त्रिपाठी, मनोहर यादव, जितेन्द्र महतो, हेमंत कुमारी, धीरज कुमार, भीडीसी के अध्यक्ष सचिव व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.