एसडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला आधार निगरानी समिति की बैठक
शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार पंजीकरण सहित आधार अपग्रेड कराने संबंधित दिए कई निर्देश


गिरिडीह। उपायुक्त के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सबसे पहले सुदूर क्षेत्रों में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केन्द्रों की आवश्यकता का आंकलन करते हुए उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केन्द्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण में तेजी लाने व आधार में मोबाइल संख्या को भी पंजीकृत कराने का निर्देश दिया।
साथ ही बीआरसी के सभी मशीन को अनिवार्य रूप से क्रियाशील करते हुए 05 और 15 साल के बच्चों का मैंडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट तथा जिनका मोबाइल नंबर ऐड नहीं हुआ हो उनका अभियान चलाकर मोबाइल नंबर ऐड करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग को इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों का आधार पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। आगे उन्होंने कहा कि जिनका आधार बने हुए दस वर्ष हो गए हैं और उनके द्वारा कभी भी अगर कोई आधार अपडेशन का कार्य नहीं किया गया है, वे सभी अनिवार्य रूप से अपना आईडी कार्ड और एड्रेस प्रूफ/डॉक्यूमेंट अपडेट अवश्य करा लें।


साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक को सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का संकूल साधन केंद्र (बीआरसी) में उपलब्ध-आधार कीट से शिविर लगाकर शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण कराने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डाक अधीक्षक, सहायक प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय राँची, जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी, ई डिस्ट्रिक मैनेजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
