एसएसभीएम में हुआ रविदास जयंती सह सम्मान समारोह का आयोजन
प्रांतिय निबंध व प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित


गिरिडीह। शहर के बरगंडा में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को रविदास जयंती सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्या विकास समिति, झारखंड द्वारा आयोजित प्रांतीय निबंध प्रतियोगिता व प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संत रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। वहीं प्रधानाचार्य ने प्रांतीय निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आदित्य कुमार के अलावे रिमझिम कुमारी, मनीषा कुमारी, आकांक्षा सुमन, परी कुमारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। वहीं प्रांतीय प्रतिभा खोज में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रज्ञा कुमारी को चार हजार की नगद राशि एवं अर्पिता कुमारी, श्रुति प्रियान को सांत्वना पुरस्कार में एक-एक हजार नगद राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि विद्या भारती समय-समय पर अपने बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है, जिससे बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा का उजागर होती है। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य-दीदी के अलावे बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।

Comments are closed.