एसएसभीएम में आयोजित गणित-विज्ञान मेला हुई संपन्न
गणित व विज्ञान में ऑवरऑल गिरिडीह व धनबाद के प्रतिभागी रहे अव्वल


गिरिडीह। बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला संपन्न हो गया। समापन कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वैदिक गणित प्रमुख राजाराम शर्मा, विशिष्ट अतिथि ओपी गोयल, प्राचार्य सीसीएल डीएवी, सीसीएल महाप्रबंधक वासव चौधरी, विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार एवं डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य आनंद कमल, वृत्त कथन प्रांत विज्ञान प्रमुख संजीव कुमार, मंच संचालन विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर एवं धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश सिन्हा ने किया।
गणित-विज्ञान मेला में विज्ञान प्रदर्श में ओवरऑल विजेता एसएसभीएम गिरिडीह एवं उपविजेता राजकमल, धनबाद रहा। वहीं गणित प्रदर्शन में ओवरऑल विजेता धनबाद एवं उपविजेता एसएसभीएम बरगंडा गिरिडीह रहा। विज्ञान एवं गणित प्रदर्श में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बाल वैज्ञानिकों को अतिथियों ने प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
मौके पर क्षेत्रीय गणित प्रमुख ने बताया कि विद्या भारती ने 1997 में बिहार में विज्ञान मेला का शुभारंभ किया था। हमें अपने ज्ञान-विज्ञान को जानना और इसका प्रयोग करना हमलोगों का कर्तव्य है। वहीं प्राचार्य गोयल ने कहा कि भारत में वैज्ञानिकों की देन विश्व में अतुल्य है। छात्रों को बाल्यकाल से ही समय का कर्तव्य बोध होना चाहिए। बाल वैज्ञानिकों के प्रदर्शन की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। जीएम वासव चौधरी ने कहा कि वेद और विज्ञान एक दूसरे के पूरक हैं। सभी बाल वैज्ञानिक देश के भावी कर्णधार हैं। वे अपने देश को ज्ञान-विज्ञान से प्रेरित कर विश्व के शिखर पर ले जाने का कार्य करेंगे।
गणित-विज्ञान मेला के समापन समारोह को सफल बनाने में नीरज लाल, रमेश सिंह, ब्रेन टुड्डू, समिति के राकेश कुमार, रामजी प्रसाद, मनोज छापरिया, राजीव सिन्हा, राजेन्द्र बरनवाल सहित सभी आचार्य-दीदी का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.