एसएसबी 35वी वाहिनी मुख्यालय में संचालित 20 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का हुआ समापन
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को दिया गया प्रमाण पत्र, बढ़ाया उत्साह
गिरिडीह। गिरिडीह स्थित एसएसबी 35वीं वाहिनी मुख्यालय द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित 20 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को समारोहपूर्वक किया गया। इस दौरान एसएसबी के मुख्यालय में बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी 35वीं बटालियन के उप महानिरीक्षक मानवेन्द्र ने पौधारोपण कर समापन समारोह की शुरूआत की। इस दौरान उपमहानिरीक्षक मानवेंद्र ने सभी प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही स्वरोजगार व आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप महानिरीक्षक ने कहा कि हमारा लक्ष्य महिलाओं को उनके शिक्षा व कौशल के माध्यम से व्यवसाय कराकर आर्थिक रूप से सुदृढ बनाना है, जिसके लिए यह बीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहीं मौके पर उपस्थित महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साहू ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाये जा रहे ब्यूटिशियन प्रशिक्षण से महिलाओ को आर्थिक मदद मिलेगी, सभी अपना व्यवसाय शुरू करके अपना और अपने परिवार का पालन कर सकेगी।
Comments are closed.